तरंग ग्रुप ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकारों को किया सम्मानित
हजारीबाग : प्रेस क्लब के कार्यालय में तरंग ग्रुप, हजारीबाग द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पत्रकारिता के महत्व, उसकी चुनौतियों और समाज में उसकी भूमिका को रेखांकित करना रहा।
कार्यक्रम की तरंग ग्रुप के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता की। बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुरारी सिंह अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि “राष्ट्रीय प्रेस दिवस पत्रकारिता के मूल्यों को पुनः स्मरण करने का अवसर है। सूचना के तेज होते प्रवाह के बीच तथ्यपरक और जिम्मेदार पत्रकारिता की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है।” वहीं सचिव विस्मय अलंकार ने कहा कि “पत्रकार हर परिस्थिति में जनता तक सही जानकारी पहुँचाने का कार्य करते हैं। चुनौतियाँ बढ़ी हैं, लेकिन हमारा संकल्प आज भी सत्य और निष्पक्षता पर आधारित है। ऐसे सम्मान कार्यक्रम पत्रकारों का मनोबल बढ़ाते हैं।” उपाध्यक्ष दीपक सिंह ने कहा कि “मीडिया लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ है। पत्रकारों का असली सम्मान जनता का विश्वास है, जिसे बनाए रखने के लिए हम निरंतर प्रतिबद्ध हैं।” वहीं युवा सदस्य कुणाल सिंह ने तकनीकी बदलावों और सोशल मीडिया के दौर में पत्रकारिता के बढ़ते दायित्वों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “विश्वसनीयता ही पत्रकार का सबसे बड़ा आधार है।” वरिष्ठ छायाकार अर्जुन सोनी ने फोटो पत्रकारिता की चुनौतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि “एक तस्वीर कई बार शब्दों से अधिक प्रभाव डालती है। इसलिए फोटो पत्रकारों पर दोहरी जिम्मेदारी होती है कि वे हर दृश्य को सत्य के साथ पेश करें।” कार्यक्रम में तरंग ग्रुप के निदेशक अमित कुमार गुप्ता ने सभी उपस्थित पत्रकारों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि “तरंग ग्रुप समाजसेवा और सांस्कृतिक गतिविधियों में सदैव सक्रिय रहा है। पत्रकारों का सम्मान हमारे लिए गौरव की बात है। मीडिया समाज की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।”इस अवसर पर तरंग ग्रुप के कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, सदस्य रिशी सिंह, सोनू, संदीप, एवं शिवानी प्रिया की सक्रिय उपस्थिति रही।
समारोह पूरे सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
रिपोर्टर : मुकेश सिंह


No Previous Comments found.