रजवार कोल ब्लॉक में फर्जी जनसुनवाई का आरोप, जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने दी आंदोलन की चेतावनी
बालूमाथ : बालूमाथ प्रखंड के रजवार पंचायत में प्रस्तावित रजवार कोल ब्लॉक को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कोल ब्लॉक प्रबंधन की ओर से फर्जी ग्रामसभा और जनसुनवाई का आयोजन कर किसानों की भूमि अधिग्रहित करने की कोशिश की जा रही है. इसी मुद्दे को लेकर रविवार को रजवार पंचायत में लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. उन्होंने ग्रामीणों की आपत्तियों को विस्तार से सुना और पूरे प्रकरण की जानकारी ली. बैठक में अनीता देवी ने कड़े शब्दों में कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत किसानों की सहमति और उचित मुआवजा अनिवार्य है. यदि कोई कंपनी कानून की प्रक्रियाओं की अनदेखी कर किसानों को बेदखल करने की कोशिश करेगी, तो हम शांत नहीं बैठेंगे. जनभावनाओं को कुचला गया तो बड़ा जन आंदोलन होगा. उन्होंने साफ कहा कि सरकार और कोल ब्लॉक प्रबंधन को पारदर्शिता बरतनी चाहिए तथा ग्रामीणों को विश्वास में लिए बिना किसी भी तरह की कार्रवाई स्वीकार्य नहीं होगी. अनीता देवी ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी आजीविका, अधिकार और सम्मान की लड़ाई में वे हर स्तर पर साथ खड़ी रहेंगी, बैठक में पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे. सभी ने कथित फर्जी जनसुनवाई और ग्रामसभा के खिलाफ संयुक्त रूप से संघर्ष करने का निर्णय लिया.
जिला परिषद उपाध्यक्ष ने कहा कि यह मामला केवल भूमि का नहीं बल्कि किसानों के अस्तित्व और जीवनयापन से जुड़ा प्रश्न है, और इसके लिए वे हर संभव आंदोलन के लिए तैयार हैं.
रिपोर्टर : मो० अरबाज


No Previous Comments found.