एनवाईएस इंटरनेशनल एकेडमी का शैक्षणिक भ्रमण

चौपारण : एनवाईएस इंटरनेशनल एकेडमी ने अपने छात्र-छात्राओं के लिए भगवान बिरसा जैविक उद्यान, ओरमांझी का एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया। यह भ्रमण बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने प्राकृतिक वातावरण, वन्यजीव संरक्षण और जैव विविधता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं। विद्यालय प्रशासन के अनुसार, शैक्षिक भ्रमण छात्रों की सीखने की प्रक्रिया को अधिक प्रभावी और रोचक बनाते हैं। जब बच्चे कक्षा में पढ़ाए जाने वाले विषयों को वास्तविक जीवन से जोड़कर देखते हैं, तो उनकी समझ गहरी होती है और जिज्ञासा भी बढ़ती है। ऐसे भ्रमण बच्चों में टीमवर्क, संचार कौशल, सामाजिक व्यवहार, आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास को भी सुदृढ़ करते हैं। इसके साथ ही ये यात्राएँ सांस्कृतिक जागरूकता बढ़ाने, नई अनुभूतियाँ प्राप्त करने और जीवनभर याद रहने वाले अनुभव बनाने में सहायक होती हैं।

भ्रमण के दौरान छात्रों ने भगवान बिरसा जैविक उद्यान में मौजूद विभिन्न वन्य प्रजातियों को नजदीक से देखा। यहाँ मौजूद रॉयल बंगाल टाइगर, हिमालयन ब्लैक बियर, स्लॉथ बियर और भारतीय मोर जैसी प्रमुख प्रजनन प्रजातियों ने बच्चों का विशेष रूप से ध्यान आकर्षित किया। इसके अलावा छात्रों ने तेंदुआ, दरियाई घोड़ा, हिरण की कई प्रजातियाँ, सियार, लोमड़ी, लकड़बग्घा जैसे विविध वन्यजीव भी देखे। पक्षियों में तीतर, मोर, जलपक्षी, विदेशी पक्षी और विशाल शुतुरमुर्ग ने छात्रों को रोमांचित किया। शिक्षकों ने बताया कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण न केवल बच्चों के ज्ञान को बढ़ाते हैं, बल्कि प्रकृति और वन्यजीवों के प्रति संवेदनशीलता भी विकसित करते हैं। बच्चों ने भी इस यात्रा का भरपूर आनंद लिया और कई नई जानकारियाँ सीखी। विद्यालय प्रबंधन ने आगे भी इस प्रकार के सार्थक और ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों का आयोजन जारी रखने की बात कही, ताकि छात्र केवल पढ़ाई ही नहीं बल्कि वास्तविक दुनिया के साथ भी जुड़ सकें और जीवन के हर क्षेत्र में बेहतर बन सकें।

रिपोर्टर : अमित सिंह

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.