चौपारण पुलिस की त्वरित कार्रवाई: दो अलग-अलग मामलों के वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

चौपारण : चौपारण थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिक अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पहली कार्रवाई चौपारण थाना कांड संख्या 34/25, दिनांक 03/02/25 के तहत की गई, जिसमें धारा 316(2)/318(4)/352/351(1)/3(5) BNS के अंतर्गत दर्ज प्रकरण में नामजद अभियुक्त बीरबल साव, पिता स्व. चरण साव, साकिन मयूर हंट को गिरफ्तार किया गया। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी को पुलिस ने बड़ी सफलता बताया है। दूसरी कार्रवाई चौपारण थाना कांड संख्या 317/25, दिनांक 20/11/25 से संबंधित है। धारा 75(2) BNS के तहत दर्ज इस मामले में प्राथमिक अभियुक्त राम प्रकाश रवानी, पिता स्व. रामस्वरूप रवानी, निवासी हथिया, थाना चौपारण, जिला हजारीबाग को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि दोनों मामलों में कानूनी प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई की गई है और आवश्यक दस्तावेजी औपचारिकताएँ पूरी कर दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। चौपारण थाना पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की प्रतिबद्धता एक बार फिर सामने आई है।

रिपोर्टर : अमित कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.