आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया
लावालोंग : शनिवार को सिलदाग़ पंचायत में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय शिविर का भव्य आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी विपिन कुमार भारती पंचायत मुखिया तथा रोजगार सेवक विजय कुमार चौबे, पंचायत समिति सदस्य रीना देवी ने ग्रामीण बुजुर्गो के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में सुबह से ही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने आए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी, जहां अधिकारियों की देखरेख में सभी आवेदनों का त्वरित एवं पारदर्शी रूप से निष्पादन किया गया।
शिविर के दौरान अबूआ आवास , आयुष्मान भारत कार्ड , जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, कन्यादान योजना, जॉब कार्ड के तथा जन्म प्रमाण पत्र के आवेदनों को मौके पर ही ऑनलाइन स्वीकृत किया गया। इस त्वरित सेवा से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई और लोगों ने सरकार द्वारा घर–घर तक योजनाओं को पहुंचाने की इस पहल की सराहना की। अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाना और प्रशासन को जनता के दरवाजे तक पहुँचाना है।मौके पर एमओ विनय कुमार चौधरी,चंद्रदीप गांधी, जेई वीरेंद्र कुमार, विवेक कुमार, ऑपरेटर आशीष कुमार, संदीप कुमार,लक्ष्मी कुमारी, सरोज कुमार, भरत प्रजापति, अलावा प्रखंड तथा अंचल कर्मी कई लोग मौजूद थे |
रिपोर्टर : मो. साजिद


No Previous Comments found.