थाना प्रभारी सरोज सिंह व टीम की सराहना — आठ आरोपी गिरफ्तार
हजारीबाग : चौपारण थाना क्षेत्र के टांडडीह में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के बाद थाना प्रभारी सरोज सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई और देर रात छापेमारी कर पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया गया। रविवार को शाम 4.30बजे बरही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में बरही SDPO अजित कुमार बिमल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नकली शराब, पैकिंग मशीनें और तीन वाहन बरामद किए हैं। कार्रवाई में शामिल टीम की उन्होंने खुलकर तारीफ की।
बरामदगी
8PM – 7680 पीस
इम्पिरियल ब्लू – 8256 पीस
पैकिंग मशीन, स्टिकर, कार्टन व अन्य सामग्री
3 वाहन जब्त:
स्विफ्ट
डैटसन गो प्लस
निसान टेरेनो
आठ आरोपी गिरफ्तार
1. सुन्नू कुमार
2. कुमार सागर
3. रंजीव कुमार सिंह
4. मो. आसमद आलम
5. राजेश कुमार
6. सुभाष महतो
7. मंगरा उराँव
8. विष्णुदेव महतो
सभी आरोपी नकली शराब की पैकिंग कर उसे बिहार में सप्लाई करने की तैयारी में लगे हुए थे।
छापेमारी टीम
थाना प्रभारी सरोज सिंह, एसआई नूर आलम, गोपनीय शाखा प्रभारी अजीत कुमार, एसआई राजेश कुमार, एसआई शशांक कुमार राम
तकनीकी शाखा
थाना रिजर्व गार्ड टीम
SDPO ने कहा कि चौपारण पुलिस ने तत्परता, पेशेवराना तरीके और मजबूत नेतृत्व के साथ पूरे अवैध शराब नेटवर्क को ध्वस्त किया है। उन्होंने इसे जिले की बड़ी उपलब्धि बताया।
SDPO का बयान
“चौपारण पुलिस ने बेहद प्रोफेशनल तरीके से कार्रवाई कर अवैध शराब माफियाओं को बड़ा झटका दिया है। आगे भी ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।”
रिपोर्टर : राहुल राणा


No Previous Comments found.