लातेहार में बढ़ती ठंड से राहत के लिए समाजसेवी रूपेश अग्रवाल की अनोखी पहल अपने निजी खर्च पर कराई अलाव की व्यवस्था

लातेहार : जिले में तेजी से बढ़ती ठंड ने आमजन, खासकर बुजुर्गों और जरूरतमंद लोगों के लिए परेशानी बढ़ा दी है। तापमान में लगातार गिरावट को देखते हुए लातेहार के युवा समाजसेवी रूपेश अग्रवाल ने एक सराहनीय एवं अनुकरणीय पहल की है। उन्होंने अपने निजी खर्च पर नगर क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों,थाना चौक, बस स्टैंड, जुबली चौक सहित कई स्थानों पर अलाव के लिए जलावन लकड़ियों की व्यवस्था उपलब्ध कराई है। यह कदम स्थानीय लोगों के लिए ठंड से राहत का बड़ा सहारा बन रहा है।समाजसेवी रूपेश अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार की व्यवस्था जिला प्रशासन और नगर पंचायत की जिम्मेदारी होती है, क्योंकि भीषण ठंड में अलाव आम लोगों के लिए जीवनरक्षक की भूमिका निभाते हैं। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में लोगों को अलाव की पर्याप्त व्यवस्था नहीं मिल पा रही थी। जिसके चलते खासकर बुजुर्ग ,मजदूर वर्ग और रात्रि में बाहर रहने वाले लोग ठिठुरने को मजबूर थे। इसी स्थिति को देखते हुए उन्होंने स्वयं आगे बढ़कर यह कदम उठाया।

श्री अग्रवाल ने कहा की लोगों को ठंड से बचाने के लिए अलाव की सुविधा बेहद जरूरी है। जब प्रशासनिक स्तर पर व्यवस्था नहीं हो पाई, तो हमने सोचा कि मानवता के नाते यह हमारा कर्तव्य है कि हम सहायता करें। इसलिए मैंने अपने निजी खर्च से डीपो से खरीदकर जलावन के लिए लकड़ियों की व्यवस्था कराकर नगर के प्रमुख स्थानों पर अलाव उपलब्ध कराया है। आगे भी जितना संभव होगा, हम इस प्रकार की सुविधा मुहैया कराते रहेंगे ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड से परेशान न हो।स्थानीय लोगों ने रूपेश अग्रवाल की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे जरूरतमंदों को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने आशा जताई कि प्रशासन भी इस दिशा में सक्रिय कदम उठाकर आमजन को ठंड से सुरक्षा दिलाने में सहयोग करेगा। 

रिपोर्टर : बब्लू खान 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.