बरही डीएवी स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन

गिरिडीह : बरही डीएवी स्कूल में आज पेंटिंग प्रतियोगिता का उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 1 से लेकर कक्षा 10 तक के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विशेष रूप से क्लास 1 से 3 तक के छोटे बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिला। नन्हें प्रतिभागियों ने अपनी कल्पनाशक्ति और रंगों के माध्यम से बेहद सुंदर चित्र बनाकर सबका मन मोह लिया।

प्रिंसिपल डॉ. आशुतोष के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी वर्गों के शिक्षकों ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के दौरान छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और कला कौशल का शानदार प्रदर्शन किया, जिससे विद्यालय परिसर पूरे समय ऊर्जा, उमंग और खुशियों से भरा रहा। यह कार्यक्रम बच्चों में कला के प्रति रुचि बढ़ाने और उनके आत्मविश्वास को मजबूत करने में अत्यंत सफल रहा।

रिपोर्टर : अमित कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.