रात के अंधेरे में विष्णुगढ़ में पनप रहा है अवैध काले हीरे का गोरख धंधा

विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र का नाम अवैध काले हीरे के कारोबार यानि कोयले के कारोबार से हमेशा से जुड़ा हुआ है। हर बार मामला प्रकाश में आने के बाद मजबूरन अवैध कोयले के कारोबार को कुछ दिनों के लिए रोक दिया जाता है, मामला ठंडा पड़ने पर वापस यह कारोबार अपने विधिवत तरीके से शुरू हो जाता है। बीते कुछ दिनों से विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में कोयला कारोबारी फिर से सक्रिय हो चुके हैं। बता दें कि विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नरकी क्षेत्र से पूर्व की तरह पुनः अवैध कोयले की आपूर्ति स्थानीय एवं दूर दराज के क्षेत्र तक की जा रही है। सूत्रों के हवाले से बताया गया कि विभिन्न वाहनों के माध्यम से इस काले हीरे के कारोबार को दिन प्रतिदिन चार चांद लगाने का कार्य किया जा रहा है। वाहनों में भारी संख्या में दोपहिया वाहनों के अलावा सवारी गाड़ी, पिकअप वाहन इत्यादि शामिल हैं। इस कारोबार में छोटे-छोटे स्थानीय कारोबारियों के साथ-साथ कुछ बड़े चेहरे भी संलिप्त हैं। इस तरीके से चल रहे अवैध कारोबार से यह तो साफ प्रतीत होता है कि बिना संरक्षण के धड़ल्ले से कारोबार करना संभव नहीं है। इसमें स्थानीय प्रशासन की चुप्पी कई प्रश्न खड़ी करती है। अब तक अवैध कोयले के कार्य को रोकने की गई कार्रवाई दिखावटी साबित होती आई है। आखिर थाना क्षेत्र से अवैध के कोयले की ढुलाई करने वाले वाहन बिना जांच के अपने गंतव्य तक कैसे पहुंच रहे हैं, बार-बार अवैध कारोबारी सक्रिय कैसे हो रहे हैं, अवैध ढुलाई पर अब तक अंकुश क्यों नहीं लग पाया है जैसे अन्य कई प्रश्न खड़े होते हैं। हालांकि नरकी क्षेत्र में अवैध कोयले का डंपिंग जोन होना कोई नई बात नहीं है, यह अवैध कोयला लंबे समय से स्थानीय ईंट भट्टों से लेकर बड़े-बड़े कारखानों तक पहुंचाया जा रहा है। इस अवैध कार्य से राज्य सरकार को भारी राजस्व की क्षति हो रही है।

रिपोर्टर : संदीप मिश्रा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.