विष्णुगढ़ में नदी किनारे खुलेआम अवैध पत्थर खनन, प्रशासनिक चुप्पी
विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ प्रखंड क्षेत्र में पत्थर के अवैध खनन का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में नरकी पंचायत अंतर्गत डोंबाबेड़ा जाने वाले मार्ग पर नदी किनारे बड़े पैमाने पर अवैध पत्थर खनन का मामला सामने आया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार नदी के पुल से साफ दिखाई देने वाले इस स्थल पर दिनदहाड़े ड्रिलिंग कर पत्थरों की निकासी की जा रही है। निकाले गए पत्थरों को ट्रैक्टरों के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर भेजा जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि इतने बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध खनन के बावजूद अब तक खनन विभाग अथवा प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
बताया जाता है कि विष्णुगढ़ प्रखंड में मात्र तीन क्रशर ही पंजीकृत हैं, जबकि इससे अधिक क्रशर अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं। इससे विभागीय कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। अवैध खनन के कारण सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है, वहीं वन भूमि और गौरमजरूआ खास भूमि पर अवैध कब्जा भी बढ़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अवैध खनन पर अविलंब रोक लगाने तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्टर : संदीप मिश्रा

No Previous Comments found.