गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेल सेपक टकरा में बलियापुर आमटाल की खिलाड़ी बेबी सिंह चयनित गांव में खुशी का माहोल

धनबाद :    गोवा में होने वाले 37वे राष्ट्रीय खेल में भाग लेने के लिए झारखंड सेपक टकरा टीम बुधवार को गोवा के लिए रवाना हो चुकी है आपको बता दे की राष्ट्रीय खेल में झारखंड की महिला टीम ने कवार्ड इवेंट में क्वालीफाई किया है। इसमें सबसे बड़ी बात है कि आमटाल पंचायत की होनहार खिलाड़ी बेबी कुमारी सिंह भी इस प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई है । गांव के साथ साथ पूरे कोयलांचल के लोगो के लिए गर्व की बात है । आपको बता दे की बेबी सिंह का पिता आनन्द सिंह एक प्राइवेट शिक्षक और मां रानी देवी गृहणी है । बेबी का पढ़ाई की बात करे तो भी.काॅम की छात्रा है । इसी खुशी में पूरे गांव के साथ साथ खेल गुरु महावीर महतो , मासस के केंद्रीय सचिव चंद्रदेव महतो, युवा मोर्चा के कार्यकारिणी केंद्रीय अध्यक्ष जगदीश रवानी ,प्रमुख पिंकी देवी, जिला परिषद सदस्य श्वेता कुमारी, मुखिया संजय गोराई, आमटाल पंचायत के पंचायत समिति दीपाली कुमारी , प्रभास पाल ,आनंद महिपाल , सिद्धेश्वर सिंह वासुदेव रवानी सपन बनर्जी, शीतल दत्ता, रमेश महतो रंजीत पाल दयाल बावरी, सीमा देवी, सुरजीत चंद्र, मंगल सिंह, अजीत बावरी, पिंटू पाल ,धीरेन पाल ,अरविंद सिंह हारु बावरी ,बलराम ग्रहआचार्य ,प्रदीप प्रमाणिक, नयन महतो ,काजल दे शंकर दास ,प्रियांशु पॉल , अचिंत चटर्जी , डॉ राजेश सिंह आदि ने बच्ची के भविष्य के लिए बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं दिए।साथ में सभी खिलाड़ी को भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई।

रिपोर्टर : मुकेश कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.