ग्रामीण युवाओं ने आमझर पंचायत मुखिया के खिलाफ पंचायत भवन के समक्ष किया नारेबाजी

धनबाद :      बलियापुर आमझर पंचायत के मुखिया द्वारा आमझर मौजा की गैराबाद जमीन कब्जा किए जाने के खिलाफ ग्रामीण युवाओं ने आमझर पंचायत भवन स्थित जमीन पर मुखिया के खिलाफ नारेबाजी किया। खेरवाल जुमीत गाँवता के बाबूलाल महतो, संजय मुर्मू, बबलू सोरेन, राजा हेम्ब्रम, अजीत हेम्ब्रम, रोहित हेम्ब्रम, प्रसाद मुर्मू ने महामहिम राज्यपाल, मुख्य सचिव राज्य सरकार, राजस्व निबंधन एंव भूमि सुधार, महानिदेशक झारखंड सरकार, डीसी, एसपी, एसडीओ, सीओ, थाना प्रभारी को 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया। कहा कि 20 दिनों के अंदर कारवाई कर वर्णित खाता प्लांट की भूमि पर गेराबाद खाता का वोर्ड लगाए। 7 नवंबर 2023 को प्रखंड कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना देने, 15 नवंबर को आमझर पंचायत के समक्ष अनिश्चितकालीन सत्याग्रह व 22 नवंबर को भुख हड़ताल करने का निर्णय लिया है, दूसरी ओर आमझर पंचायत के मुखिया धर्मेन्द्र रवानी ने कहा कि ग्रामीणों का सभी आरोपों को गलत बताया कहा कि इस जमीन की जांच संबंधित राजस्व कर्मचारी अंचल निरीक्षक एवं सरकारी अमीन से कराई गई जांच प्रतिवेदन अनुसार मौजा आमझर मौजा नंबर 35 खाता संख्या 113 प्लॉट संख्या 2310, 2311 कल रखवा 1.41 एकड़ गैर आवाज खाते की भूमि है खाता संख्या 111 प्लॉट संख्या 2313;2314,2317 परती खाते की भूमि है इस स्थल पर चारदीवारी का कार्य प्रदीप कुमार अग्रवाल सकीम बलियापुर के द्वारा किया जा रहा था इस जमीन की जांचों उपरांत सरकारी अमीन के द्वारा प्रतिवेदन किया गया था जो 2/2/ 17 मौजा आमझर 35 खाता संख्या 113 प्लॉट संख्या 2311 से अतिक्रमण हटा दिया गया है 2015 से लेकर 2023 तक अपटूडेट रशिद हैं। उक्त जमीन रैयती हैं। सरकारी अमीन द्वारा जमीन की मापी भी की गई हैं। सीओ द्वारा जांच कर प्रतिवेदन डीसी को सौंपा गया है। ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं कि यह सरकारी जमीन है अगर सरकारी जमीन है कोई जमीन पर रसीद कैसे कट गया यह ग्रामीणों का साजिश है।

रिपोर्टर : मुकेश कुमार सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.