फ्लोरोसिस जांच हेतु हुआ शिविर का किया गया आयोजन

रामगढ़ : एनपीपीसीएफ कार्यक्रम के अन्तर्गत गुरुवार को सिविल सर्जन, रामगढ़ डॉ० महालक्ष्मी प्रसाद एवं जिला नोडल पदाधिकारी एनपीपीसीएफ डॉ0 तुलिका रानी के नेतृत्व में एस एस उच्च विद्यालय, माण्डू में एक दिवसीय जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विद्यालय के पानी के सैंपल में फलोराईड की जाँच की गयी।शिविर में कुल 99 बच्चों की जाँच जिला कंसल्टेंट डॉ पल्लवी कौशल, एमओ डेंटल डॉ नितेश कुमार, डॉ अभिनव, डॉ नित्यानंद एवं सीएचओ प्रिति कुमारी के द्वारा की गई। कुल 25 बच्चों में जाँच उपरान्त लक्ष्ण पाए जाने पर उनके पेशाब का सैंपल लेकर श्री जीतेन्द्र कुमार के द्वारा विद्यालय में जाँच किया गया।
शिविर में जॉच के साथ साथ फ्लोरोसीस बीमारी से संबंधित जानकारी भी बच्चों व - स्कूल के स्टाफ को दी गई। डॉ० तुलिका रानी के द्वारा बताया गया कि फ्लोरोसिस बीमारी पीने के पानी में अधिक मात्रा में पाये जाने वाले फ्लोराइड तत्व के कारण होती हैं व साथ ही साथ सेंधा नमक, काला नमक, लाल चाय के सेवन से भी फ्लोरोसिस की बीमारी की संभावना बढ़ जाती हैं।इस Camp के दौरान सभी को अपने आहार में हरी पत्तेदार सब्जीयाँ, खटटे फल जैसें संतरा, निबू, आवला एवं दूध से बने पदार्थ खाने की सलाह दी गयी जिससे की शरीर में फ्लोराइड इकटठा नही होता हैं। उन्होने यह भी बताया कि सदर अस्पताल, रामगढ़ में कोई भी निशुल्क अपने पीने के पानी एवं पेशाब में फ्लोरोसिस बीमारी की जाँच करवा सकता हैं। शिविर को सफल बनाने में संबंधित क्षेत्र की एएनएम व सहियाओं आदि का योगदान रहा।
रिपोर्टर : राजीव सिंह
No Previous Comments found.