डीसी और सीएस के आदेश को ठेंगा दिखा रहा एमएस सेवा सदन

चतरा : सदर थाना क्षेत्र के न्यू पुलिस लाइन स्थित जितनी मोड़ पर संचालित एमएस सेवा सदन डीसी और सिविल सर्जन के आदेश को ठेंगा दिखा रहा है। बताते चलें कि इस सेवा सदन मेंएक झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा एक गलत ऑपरेशन किए जाने के कारण एक मरीज की जान चली गई थी। जिसपर संज्ञान लेते हुवे डीसी अबू इमरान के निर्देश पर सिविल सर्जन के द्वारा मामले की जांच कराई गई। जांच टीम ने मामला सही पाया और क्लीनिक के विरुद्ध कारवाई के लिए सिविल सर्जन को लिखा। जांच रिपोर्ट के आधार पर सिविल सर्जन ने एमएस सेवा सदन का निबंधन रद्द करते हुए उसे शील करने का आदेश ज्ञापांक 1638 और दिनांक 6/10/2023 के तहत जारी किया। परंतु आदेश जारी होने के एक महीने से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी क्लीनिक का ना ही निबंधन रद्द किया गया और ना ही उसे शील किया गया। इतना ही नहीं इतनी बड़ी कारवाई होने के बावजूद एमएस सेवा सदन ना तो एक दिन बंद हुआ बल्कि हरेक रोज यहां मरीजों को देखा जा रहा है। इससे स्पष्ट होता है कि एमएस सेवा सदन के संचालक की पकड़ बहुत ऊंची है या फिर इसके द्वारा वह डीसी और सिविल सर्जन को मोटी रकम देकर मैनेज कर लिया गया है। अब मामला क्या है ये या तो डीसी साहब बता सकते हैं या फिर सिविल सर्जन। फिलहाल सेवा सदन का संचालन सारे विभागीय आदेश को ताख पर रखकर धडल्ले से चल रहा है।

रिपोर्टर : लक्की

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.