मनरेगा मजदूरी का भुगतान नहीं होने से मजदूरों के समक्ष उत्पन्न हुवी भुखमरी की स्थिति

 लावालौंग :  एक तरफ जहाँ सरकार दीपावली उत्सव पर सरकारी कर्मियों को बोनस पर बोनस दे रही है तो वही दूसरी तरफ मनरेगा मजदूर भुखमरी की कगार पर है।पिछले  दो महीने से मनरेगा मजदूरी भुगतान नहीं होने से मजदूरों के समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।विदित हो की मजदूरों को भुगतान डीबीटी के माध्यम से सीधा बैंक खाते में की जाती है।उसके बाद भी मनरेगा मज़दूरी भुगतान में विलंब हो रही है।मनरेगा कार्यों में लगे मजदूरों को मजदूरी का भुगतान नहीं होने के कारण इन दिनों मजदूरों के परिवार के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है।कई मजदूरों ने कहा है की समय से मजदूरी भुगतान नहीं होने के कारण  मनरेगा कार्य करने में असंतोष जता रहे हैं। अब जाहिर सी बात है की मजदूरों का मज़दूरी का भुगतान नहीं होने से दीपो ( रौशनी) का त्योहार दीपावली भी फीका पड़ने वाली है। मनरेगा मजदूरों ने बताया की हमलोग गरीब वर्ग से है प्रतिदिन कार्य कर उसी पैसे से अपना व अपने परिवार का भरण पोषण होता हैं ऐसे में यदि दो माह तक पैसा नही मिलेगा तो दैनिक स्थिति काफी विषम हो जाती है। वही मनरेगा मजदूरों ने दीपावली से पहले सरकार से मज़दूरी भुगतान करने का मांग कीया था। मिली जानकारी के अनुसार    पुरे लावालौंग प्रखण्ड क्षेत्र में पिछले दो महीने के दौरान मनरेगा योजना में लगभग 85 लाख  रुपये मजदूरी का भुगतान बकाया है।


रिपोर्टर : मो० साजिद 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.