कटिया तथा लमटा मुखिया के नेतृत्व में सहयोगियों के साथ किया गया छठ घाट की साफ सफाई

चतरा : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लमटा तथा कटिया पंचायत स्थित छठ घाट को लमटा पंचायत मुखिया अमित कुमार चौबे और कटिया मुखिया मिसी देवी एवं समाजसेवी सह मुखिया प्रतिनिधी मिथलेश कुमार चौबे के नेतृत्व में बुधवार को सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान चलाकर छठ घाट की चारों ओर अच्छे तरह से साफ- सफाई की गई। सफाई अभियान में मुखिया अमित कुमार चौबे व मिसी देवी ने भी बड़ी उत्साह के साथ इस छठ घाट की साफ- सफाई व छठ पूजा को लेकर सभी गतिविधियों पर नज़र रखते हुए हर संभव अच्छे से पर्व मनाने को लेकर मुखिया तत्पर्य हैं। छठ पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी छठ घाटों में साफ- सफाई व भव्य तैयारी की जा रही है। इस दौरान छठ पूजा समिति के अध्यक्ष के रुप में भी अपने अपने क्षेत्र में लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है, ताकि छठ पूजा की विधि व्यवस्था में सुधार करने की कोशिश की जाती है जिससे छठव्रतियों के साथ-साथ पंचायत के सभी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो पाए। मौके पर छठ पूजा समिति के सभी सदस्य व सैकड़ो ग्रामीण शामिल थे।
रिपोर्टर : मो० साजिद
No Previous Comments found.