विधायक मद से बने पीसीसी पथ निर्माण पूर्ण तिथि के 20 दिन बाद ही टूटना शुरू

हजारीबाग : प्रखंड मुख्यालय से सटे रईश कॉलोनी में पुष्पा देवी के घर से उमेश गुप्ता के घर तक 250 फीट पीसीसी पथ निर्माण की स्वीकृति मिली और 30 अक्तूबर 2023 को पूर्ण भी हो गया।जिसका प्राक्कलन राशि 2 लाख 10 हजार एवं पत्रांक 842/18/7/23 है जिसका खाता 92 प्लाट 1133 पर बनाया गया है। पीसीसी पथ का निर्माण के उपरांत एक लाख 85 हजार रुपया ठेकेदार को भुगतान भी हो चुका है। शेष 25 हजार रुपया भुगतान करने के लिए बिल-भौचर जिला मुख्यालय में दे दिया गया है।आश्चर्य की बात है की पीसीसी पथ पूर्ण होने की तिथि से 20 दिन में ही ढलाई टूटने और फटने लगा है। जिससे रईश कॉलोनी के लोग परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षो से पीसीसी पथ निर्माण का मांग करने के बाद स्वीकृति मिली और पीसीसी ढलाई भी हो गया है। नवनिर्मित पीसीसी पथ पर ग्रामीण ठीक से चला भी नहीं की टूटना और फटना शुरू हो गया जो कई सवाल खड़ा करता है। इस संबंध में कनीय अभियंता अभिषेक कुमार झा से पूछने पर कहा कि स्थल पर जाकर देख लेंगे।

अब सवाल उठता है कि विभागीय कार्य कनीय अभियंता के नाम से ही पूर्ण किया गया है। जब कनीय अभियंता के नाम से पीसीसी पथ निर्माण स्थल पर रह कर ही करवाना चाहिए था। पर उनके बयान से लगता है कि कनीय अभियंता सह ठेकेदार के अनुपस्थिति में बिचौलिए के माध्यम से कार्य करवाया गया। जिसका नतीजा हुआ कि निर्माण तिथि के 20 दिन बाद ही टूटना शुरू हो गया है।

रिपोर्टर : मुकेश सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.