लावालौंग में 25 नवंबर से लेकर 23 दिसंबर तक चलेगा कार्यक्रम

चतरा : प्रखंड कार्यालय सभागार कक्ष में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर बैठक बीडीओ विपिन कुमार भारती की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में बीपीओ, जेई, सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक सहित अन्य विभाग के लोग उपस्थित थे. बैठक में विभिन्न योजनाओं पर चर्चा किया गया. साथ संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी. वही सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. बीडीओ ने बताया कि यह कार्यक्रम 25 नवंबर से लेकर 23 दिसंबर तक चलेगा. यह कार्यक्रम लगातार पंचायत वार होगा. 25 नवंबर को रिमी पंचायत, 29को सिलदाग, 2 दिसम्बर को मंधनिया,लावालौंग 7 दिसम्बर, कोलकोले 11दिसम्बर,कटिया 15 दिसम्बर, हेडूम 19 दिसम्बर,जबकि 23 दिसम्बर को लमटा पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. बीडीओ ने संबंधित वरीय पदाधिकारी को कार्यक्रम में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. वही शिक्षा विभाग, बालविकास परियोजना, कृषि विभाग सहित अन्य विभाग के लोगो को स्टॉल लगाने का निर्देश दिया है. बीडीओ ने बताया कि कार्यक्रम के तहत परिसंपति का वितरण किया जाएगा. लाभुको की समस्या संबंधित आवेदन लिया जाएगा और उसका तुरंत निष्पादन किया जाएगा. मौके पर मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, बीपीएम, महिला पर्यवेक्षिका सहित अन्य उपस्थित थे.।
रिपोर्टर : मो० साजिद
No Previous Comments found.