धनबाद: JNMS स्कूल के समीप बीसीसीएल बंद गिरेज के पास से जोरापोखर थाना पुलिस ने 2 टन लोहा को किया जब्त

धनबाद :   झरिया के जोरापोखर थाना क्षेत्र के JNMS स्कूल के समीप बीसीसीएल बंद गिरेज के पास से जोरापोखर थाना पुलिस ने 2 टन लोहा जप्त किया है.वहीं पुलिस की गाड़ी देख मौके पर से लोहा चोर फरार हो गए हैं. जोरापोखर थाना पुलिस द्वारा लोहा चोरों को धर पकड़ के लिए छापामारी जारी है. वहीं तीसरा थाना क्षेत्र और घनुडीह ओपी क्षेत्र में भी लोहा चोरी बेखौफ हो रही है. कई जगह बीसीसीएल वार्कशाॅप से लोहा काटकर ले जा रहे है चोर. लोहा गोदामों में रोजाना लोहा चोरों द्वारा लाखों का लोहा पहुंचाया जाता है. स्थानीय लोगों ने कहा झरिया बड़ा लोहा गोदाम के मसूर बाबू ,सुनील सिंह, सभी लोहा यही गोदाम में खपाया जाता है चोर बेखौफ होकर चोरी करते है पुलिस दिखावा के लिए छापामारी करती है जब ऊपर से दबाव पड़ती है तभी यह छापामारी करती है अन्यथा ले दे करके लोहा चोरी होती रहती है।

रिपोर्टर :  मुकेश कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.