स्वर्ण पदक विजेता बहन नमिता के सम्मान में भव्य शोभायात्रा निकाली गई

बलियापुर : सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी की कक्षा षष्ठ की बहन नमिता जो विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्था के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेलकूद समारोह (एथलेटिक्स) बेतिया बिहार में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है के सम्मान में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें षष्ठ से अष्टम तक के भैया बहन, घोष दल तथा शिशु वर्ग में ओवरआल चैंपियन रहे भैया मोहम्मद साहिल मंतोष पांडेय आयुष कुमार प्रिंस कुमार तथा बहन स्वाति कुमारी सम्मिलित हुए।

भैया बहनों का स्वागत बलियापुर चौक पर तारा देवी (धर्मपत्नी विधायक सिंदरी )घनश्याम ग्रोवर (अध्यक्ष चेंबर बलियापुर , भाजपा ग्रामीण उपाध्यक्ष बलियापुर) लाइन गिरधारी लाल अग्रवाल तथा लाइंस क्लब के सदस्यों के द्वारा स्वागत किया गया ।वहीं नमिता के( मुखिया बलियापुर पश्चिम) तथा अन्य कार्यकर्ताओं के द्वारा भैया बहनों का स्वागत किया गया। वही शोभायात्रा में विभिन्न स्थानों पर विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बहन नमिता के साथ भैया बहनों का स्वागत किया।

प्राचार्य सुनील कुमार पाठक ने कहा हौसले और दृढ़ इच्छा शक्ति से बाधाओ पर विजय पाते हुए अपने खेल से न केवल बलियापुर का बल्कि पूरे झारखंड राज्य को गौरवान्वित करने वाली बहादुर बेटी नमिता को हार्दिक शुभकामनाएं।इस अवसर पर प्राचार्य सुनील कुमार पाठक रंजना सिंह उपप्राचार्या शारीरिक शिक्षक सतीश चंद्र खेल, विनय सिंह, शोभाराम माझी तथा आशीष, सौरभ कुमार, आभा सिंह, सुनीता रानी, माया आदि आचार्य दीदी ने जी शोभायात्रा में शामिल हुए।

 

रिपोर्टर : मुकेश कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.