आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित

रामगढ़ :  राज्य सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे हैं आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को मांडू प्रखंड के उत्तरी कर्मा पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान बेबी महिला समूह, अक्सा महिला समूह एवं समीरा महिला स्वयं सहायता समूह को कुल 9 लाख रुपए का कैश क्रेडिट लिंकेज का स्वीकृति पत्र उपलब्ध कराया गया। मौके पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने सरकार व जिला प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ने के उपरांत न केवल वे रोजगार के नए अवसर से जुड़कर आत्मनिर्भर हो रही है बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले अपने जैसी कई महिलाओं की जिंदगी को भी बदलने का कार्य कर रही है। इसके साथ ही शिविर के दौरान सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों को योजना का लाभ दिया गया वहीं उनके बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। शिविर के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि जिला परिषद सदस्य मुखिया वार्ड सदस्य प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी जेएसएलपीएस के जिला एवं प्रखंड स्तरीय कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।

रिपोर्टर :  राजीव सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.