धनबाद के मैथन डैम पर 25 दिसंबर से 12 दिन तक वाहन ले जाने पर रोक
धनबाद : क्रिसमस और नए साल पर मैथन डैम पर जश्न मनाने आने वाले सैलानियों की सुरक्षा को लेकर डीवीसी प्रबंधन ने तैयारी कर ली है। डीवीसी मैथन प्रबंधन ने जिला पुलिस, पश्चिम बंगाल पुलिस-प्रशासन और नाविकों के साथ सोमवार को बैठक कर सुरक्षा व सैलानियों की सुविधा को लेकर रणनीति तैयार की है. बैठक में तय किया गया कि 25 दिसंबर, 31 दिसंबर, 1 से लेकर 7 जनवरी, 14, 21 व 28 जनवरी को कुल 12 दिन तक डैम पर वाहन ले जाने पर रोक रहेगी. सैलानी डैम के नीचे फूल बागान के पास बनी पार्किंग, काली पहाड़ी मंदिर व डैम के छठ घाट के समीप अपने वाहन खड़े कर सकते हैं। डैम पर आने वाले सैलानियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए झारखंड की तरफ से डीवीसी व जिला पुलिस के जवान, जबकि पश्चिम बंगाल की तरफ से डीवीसी व बंगाल पुलिस के जवान मुस्तैद रहेंगे। नौकायन के दौरान सेल्फी लेने पर प्रतिबंध मैथन डैम में सैलानियों के नौकायन को लेकर नाविकों को दिशा-निर्देश दिए गए. कहा गया कि नौकायन के दौरान सैलानियों के सेल्फी लेने पर रोक रहेगी।
रिपोर्टर : शब्बीर अहमद
No Previous Comments found.