केंद्र सरकार के नए कानून के विरोध में ऑटो चालकों की हड़ताल

झारखण्ड :  हिट एंड रन (सड़क दुर्घटना कर भागने) पर नए सख्त कानून के विरोध में कुमारधुबी, चिरकुंडा,मैथन मोड़ के ऑटो टेंपो चालक मंगलवार को हड़ताल में उतर आए। सड़कों पर चक्के थमने से नए साल के दूसरे दिन ही आमजन को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा।  केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए नए कानून में सड़क दुर्घटना कर भागने वाले चालकों को 10 साल की सजा व सात लाख रुपये जुर्माने की बात कही गई है। इसको लेकर ही सभी ऑटो चालक आक्रोशित हैं। ऑटो चालकों ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए इस कानून का कड़ा विरोध करते हुए जमकर नारबाजी की।कहा कि जब तक यह कानून वापस नहीं लिया जाता हड़ताल जारी रहेगी। कहा कि रोज कमाने खाने वाला ऑटो चालक जो किसी तरह से अपने परिवार का भरण पोषण करता है लाखो रुपए कहां से दे पाएगा। कहा कि इस तरह मरने से अच्छा है कि हड़ताल कर भूखे मर जाएं।

रिपोर्टर : शब्बीर अहमद 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.