सीसीएल का 66वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समरहो का आयोजन

झारखण्ड : सीसीएल चरही क्षेत्र के तापीन साउथ परियोजना  जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शनिवार को 66वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समरहो  का उद्घाटन व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खान सुरक्षा महानिदेशक प्रभात कुमार विशिष्ट अतिथि सीसीएल सीएमडी डॉक्टर बी बीरा रेड्डी सीसीएल  डायरेक्टर टेक्निकल ऑपरेशन रामबाबू प्रसाद डायरेक्टर टेक्निकल प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग बी साईराम ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता और स्वागत हजारीबाग एरिया के जी  एम कमलेश कुमार सिन्हा ने किया ।सीसीएल के सुरक्षा प्रहरियों ने अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर दे कर सम्मान  दिया गया ।वही हजारीबाग मेरु कैंप के बीएसएफ के जवानों ने देशभक्ति धुन बजाकर सभी का स्वागत किया ।मौके पर खान सुरक्षा महानिदेशक ने कहा कि वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह का उद्देश्य सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देते हुए खदानों के बीच एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ सुरक्षा कमियों को दूर करते हुए एक दूसरे के खदानों में बेहतर कार्य प्रणाली को सिखाने एवं अपनाना है जो सुरक्षा के स्तर को बढ़ाने में काफी कारगर होता है ।सीएमडी डॉ बीर रेड्डी ने कहा कि खान सुरक्षा सप्ताह मनाने का उद्देश्य या है की हर पल कोशिश हो की दुर्घटना को आने ही ना दिया जाए सभी खनन निकायों की ओर से 43 स्टॉल लगाकर अपने मॉडल का प्रदर्शन प्रदर्शित किया गया एरिया स्तर पर झांकी के माध्यम से संदेश देकर खान सुरक्षा कैसे प्रदर्शित किया गया उत्कृष्ट प्रदर्शन किया वही एन के एरिया नेअपने झांकी के माध्यम से नारी सशक्तिकरण  का संदेश दिया।एक झाकी ने प्रधान मंत्री एक भारत श्रेष्ठ भारत का भी संदेश दिया ।वही जिम्मेदार कामगारों को अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया। सीसीएल द्वारा सेफ्टी कैलेंडर विमोचन किया गया चयनित मॉडल को एरिया स्तर पर पुरस्कृत किया गया मौके पर डीएमएस जॉन सतीश डी छिंदवाड़ा, डिप्टी ऑपरेशन आर बी प्रसाद, डीडीजी सेंट्रल जोन उज्जवल तह ,सेफ्टी डायरेक्टर आफताब अहमद, पीके मिश्रा ,कोडरमा रीजनल प्रकाश देवरी, एच एन मिश्रा चाईबासा रीजनल के आर रामेश्वर मिश्रा ,एनटीपीसी निदेशक नीरज जलोटा डीएमएस  एस रत्नाकर जी एम टाटा स्टील  अनुराग दीक्षित जी एम हजारीबाग एरिया  कमलेश कुमार सिन्हा, डीएमएस विद्युत विकास जी मेशराम , जीएमएस आर एस सिंह समेत हजारीबाग एरिया के सभी परियोजना के पदाधिकारी कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए रहे एरिया स्टार के एसीसी सदस्य उपस्थित रहे सुरक्षा सप्ताह का समापन सा पुरस्कार वितरण समारोह में खदान सुरक्षा महानिदेशक के तत्वाधान में रांची कोडरमा तथा चाईबासा क्षेत्र के अंतर्गत सभी कोयला खदानों जिसमें सीसीएल टाटा स्टील एनटीपीसी हिंडालको एवं जेएसएमडीसी कंपनी ने बड़े ही उत्साह एवं पूर्ण संपूर्ण की भावना से कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

रिपोर्टर : राजीव सिंह

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.