अखिल झारखण्ड पिछड़ा वर्ग महासभा ने अति पिछड़ा वर्ग आयोग गठन की मांग की - सतीश

पलामू : आजसू पार्टी केन्द्रीय सचिव सह अखिल झारखण्ड पिछड़ा वर्ग महासभा के केन्द्रीय संयोजक सतीश कुमार ने कहा कि पलामू प्रमंडल मे तथाकथित पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने पिछडा वर्ग का सम्मेलन किया। मगर उक्त सम्मेलन में पिछड़ा वर्ग की मांग पर चर्चा कम हुआ, कुछ व्यवसायिक का गुणगान ज्यादा हुआ। संघर्ष की बात छोड़ तथाकथित पुंजीपतियो को पैसे से तौल कर नेताओं को स्थापित करने की कोशिश की गई। कार्यक्रम में शामिल पिछड़ा वर्ग के लोग अपने को ठगा सा महसूस किया।

पलामू प्रमंडल में नेताओ को चुनाव लड़ने का मंशा है तो जनता को गुमराह नही कर साफ साफ बताना चाहिए। अगर पिछड़ा वर्ग के क्रमिलयर की आवादी बड़ी कम संख्या में है। अति पिछड़ा वर्ग की बड़ी आवादी है जो आर्थिक समाजिक व राजनीतिक रूप से काफी पिछड़ा है। सरकार ट्रिपल टेस्ट करा कर बिहार के तर्ज पर झारखण्ड में भी अति पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन करे। अति पिछड़ा वर्ग के महापुरुषों को सम्मान दे। सभी पिछड़ा वर्ग के नेतृत्वकारी साथियो से आह्वान करते हैं कि चंद तिकड़मी नेताओं के चंगुल से निकल कर पिछडा वर्ग के आवादी के अनुपात में आरक्षण के लडाई को तेज करे।सतीश कुमार केन्द्रीय सचिव सह गढवा जिला प्रभारी आजसू पार्टी सह केन्द्रीय संयोजक अखिल झारखण्ड पिछड़ा वर्ग महासभा ।

रिपोर्टर :  मिथिलेश विश्वकर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.