बालूमाथ में पत्रकारों ने कराया काली पूजा के अवसर पर भंडारा, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

रिपोर्टर- मो० अरबाज | बालूमाथ
बालूमाथ। प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंडप परिसर में चल रहे काली पूजा के अवसर पर बुधवार को बालूमाथ के पत्रकारों की ओर से भंडारा सह प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद स्वरूप खिचड़ी की व्यवस्था की गई जिसे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक ग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान पूजा समिति के सदस्यों द्वारा पत्रकारों का सम्मान भी किया गया। समिति के पदाधिकारियों ने सभी पत्रकारों को चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान पत्रकार सुरेंद्र गुप्ता, अमन सिन्हा, रमेश पांडे, पंकज सिन्हा, दिलीप कुमार, परमेश पांडे और अजीत कुमार उपस्थित थे। काली पूजा के अवसर पर मंगलवार की रात भोजपुरी गायिका सोनम यादव द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बालूमाथ निवासी सह एसडीएम प्रवीण सिंह ने फीता काटकर किया। मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष विक्रांत उर्फ बिट्टू सिंह, संरक्षक अध्यक्ष विजय गुप्ता, अनमोल कुमार, राजेश साव, संदीप कुमार, राहुल कुमार, हेमंत प्रजापति, सुनील आर्य समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय लोग उपस्थित थे।
No Previous Comments found.