गिरिडीह जिले में जन वितरण प्रणाली को लेकर बसपा नेता ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

गिरिडीह : बसपा जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जविप्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने की बात कही है। इस बाबत श्री वर्मा ने पत्र में कहा है कि गिरिडीह जिले में तेरह प्रखण्ड है तथा गिरिडीह प्रखण्ड को शहरी और ग्रामीण में बाँटे जाने के कारण कुल पद चौदह है। इन सभी पदों पर प्रभारी एम ओ कार्य कर रहे हैँ। कहा कि इतना बड़ा जिला होना तथा प्रखण्ड अपूर्ति पदाधिकारी के न होने से जनसेवक और सांख्यिकी पर्यंवेक्षक की प्रति नियुक्ति की गई है प्रभार वाले इन पदों से जिले के जनवितरण प्रणाली में भारी अनियमितता बढ़ गई है गरीबों को मिलने वाला अनाज निर्धारित समय पर हर कार्डधारियों को प्रत्येक माह अनाज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। आलम यह है कि आम जनता त्राहिमाम करती रहती है और ऐसे पदाधिकारियों से संरक्षण प्राप्त विचोलिये अपनी मनमानी करते हुए गरीबो के हक को लूटने में जुटे हुए हैँ।
श्री वर्मा ने मुख्यमंत्री से इस मामले पर संज्ञान लेते हुए अतिशीघ्र ठोस पहल करने की मांग की है ताकि सरकारी लाभ से वंचित हो रही आम आवाम को लाभ मिल सके।
रिपोर्टर : आशीष भदानी
No Previous Comments found.