दुष्कर्म का आरोपी हनुमान कुटी मंदिर के पास से पुलिस ने किया गिरफ्तार

रामपुर : स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार सुबह एक महत्वपूर्ण गिरफ्तारी की। हनुमान कुटी मंदिर, गोपालापुर के पास से पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी मोनी उर्फ एहतेशाम को पकड़ा। आरोपी इकराम अहमद उर्फ अकरम अली का पुत्र है और ग्राम भाऊपुर, थाना नेवढ़िया का रहने वाला है। थाना रामपुर में आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 142/25 दर्ज है। उस पर धारा 352, 351(2), 333, 70(2) बीएनएस, 5/6 पाक्सो एक्ट और 67 आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोटो जी कंपनी का मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रामपुर देवानन्द रजक ने अपनी टीम के साथ यह कार्रवाई की। गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक देवानन्द रजक, उप निरीक्षक महंगू यादव, हेड कांस्टेबल महेन्द्र यादव, कांस्टेबल सोनू यादव, कांस्टेबल राजा कुमार और कांस्टेबल अमित कुमार शामिल थे। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
रिपोर्टर : सोनू गुप्ता
No Previous Comments found.