मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत बरसठी में अनूठी पहल कक्षा आठवीं की छात्रा बनी एक दिन की थानाध्यक्ष

 जौनपुर :  महिलाओं व बालिकाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के उद्देश्य से चल रहे मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत सोमवार को बरसठी थाने में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान पी.एम. श्री कम्पोजिट स्कूल, निगोह, बरसठी, जौनपुर की कक्षा 8 की छात्रा किरण प्रजापति को एक दिन की थानाध्यक्ष बनने का अवसर दिया गया।

फरियादियों की समस्याओं को सुना

कार्यभार संभालते ही पुलिसकर्मियों ने किरण को प्रभारी निरीक्षक की कुर्सी पर बैठाया। जब फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुँचे तो उन्होंने पूरी गंभीरता से उनकी बातें सुनीं और समाधान के सुझाव दिए। उनकी समझदारी और आत्मविश्वास ने सभी को प्रभावित किया।
थाना प्रभारी ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत इस प्रकार की पहल बेटियों में नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास पैदा करने का माध्यम है। साथ ही बच्चों को पुलिसिंग और कानून व्यवस्था की समझ भी विकसित होती है।

ग्रामीणों की शुभकामनाएं

गांव और क्षेत्र के लोगों ने किरण प्रजापति को शुभकामनाएं दीं और कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। ऐसे अवसर उन्हें और अधिक सशक्त बनाते हैं।


“मेरे लिए यह दिन हमेशा यादगार रहेगा। थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर मैंने महसूस किया कि जिम्मेदारी निभाने के लिए धैर्य और गंभीरता कितनी महत्वपूर्ण है।” किरण प्रजापति, छात्रा, पी.एम. श्री कम्पोजिट स्कूल निगोह बरसठी

रिपोर्टर : अनुपम कुमार मौर्य 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.