बिस्तर साफ़ कर रही थी महिला,निकलने लगी अजीबोगरीब चीज,

सोशल मीडिया एक ऐसी जगह बन गया है, जहां लोग अपनी क्यूरोसिटी घटाने आते हैं. पहले लोग आने दोस्तों से, रिश्तेदारों से ज्यादा मिलते थे. ऐसे में कोई समस्या होती थी तो वो उनसे फेस टू फेस डिस्कस कर लेते थे. लेकिन समय के साथ लोग अपने ही काम में बिजी रहने लगे. इसका नतीजा हुआ कि लोग सोशल कम और सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहने लगे. यही वजह है कि आज अगर किसी को किसी तरह की समस्या होती है तो वो मदद के लिए सोशल मीडिया का ही सहारा लेता है.हाल ही में एक महिला ने अपने सात साल के बेटे के बेडरुम से निकली अजीबोग़रीब चीज की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की. ये चीज महिला को तब मिली थी जब वो अपने बेटे का बेड साफ़ कर रही थी. अचानक उसने देखा कि उसके बेटे के बिस्तर के एक साइड में कुछ दाने जैसी चीजें गिरी हुई है. ये देखने में अंडों जैसी नजर आ रही थी. लेकिन महिला समझ नहीं पाई कि ये आखिर है क्या? ऐसे में उसने इसकी तस्वीर खींची और फेसबुक पर Family Lowdown Tips & Ideas नाम के ग्रुप पर शेयर कर दी.
निकली ये असलियत
कुछ लोगों ने तस्वीर देखने के बाद उसे मकड़ियों के अंडे बताया. एक यूजर ने कमेंट किया कि ते ब्लैक विडो स्कोर्पियन एग्स हो सकते हैं. ये काफी जानलेवा होते हैं. वहीं कुछ ने बताया कि उसके बेटे के कमरे में चूहों का कब्ज़ा हो चुका है. ये छिलके चूहों ने ही उसके कमरे में जमा किये होंगे. हालांकि, बाद में महिला ने बताया कि ये असल में उसके बेटे के खिलौनों से निकले बीज थे. इन्हें वार्मर टॉयज में भरा जाता है. बेटे का यही खिलौना फूट गया था, जिससे ये बीज निकले होंगे.
No Previous Comments found.