फेमस नीतू मैडम ने ट्रेंड की बताई मिस्टेक

 

हम सभी  कभी न  कभी एक ऐसे  अंग्रेजी टीचर से जरूर मिले होंगे  जिसने  कम से कम एक बार अंग्रेजी सही करने की कोशिश की होगी. अगर ऐसा नहीं हुआ हो तो आपके दोस्त या फैमिली में किसी ने जरूर अंग्रेजी में ग्रामर का मतलब सिखाया होगा. हालांकि, कुछ लोगों को इतनी आसानी से ग्रामर नहीं समझ आता, लेकिन एक इंग्लिश टीचर ने ग्रामर समझाने के लिए कुछ नया ही तरीका खोज निकाला है. हाल ही में, एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक महिला को 'सो व्यूटीफुल, सो एलिगेंट, जस्ट लुकिंग लाइक अ वॉव' अंग्रेजी बोलते हुए सूट के बारे में बताते हुए देख सकते हैं. 


इस वायरल होने वाले वीडियो को देखने के बाद लोग 'सो व्यूटीफुल, सो एलिगेंट, जस्ट लुकिंग लाइक अ वॉव' को अपनी जुबां पर तो ला रहे हैं, लेकिन क्या आपने सोचा है कि इस इंग्लिश पर कोई ग्रामर सिखा सकता है. चलिए बताते हैं . दरसल एक  वायरल वीडियो  में  केपी कैंपस प्राइवेट लिमिटेड की संस्थापक और निदेशक व छात्रों में लोकप्रिय नीतू मैम  ट्रेंड को नेक्स्ट लेवल पर ले गईं. क्लास में बच्चों को समझाने के लिए वह नई-नई तरह की शैली अपनाती है. कभी शायरी बोलकर तो कभी पुरुषों की समस्याओं के बारे में बताकर लोगों का दिल जीत  चुकीं हैं. और अब उन्होने इस ट्रेंड का यूज किया 

हाल ही में, उन्होंने लोगों से पूछा- यह किसने लिखा "सो ब्युटीफुल, सो एलिगेंट. जस्ट लुकिंग लाइक अ वॉव." उन्होंने 'एलिगेंट' और 'ब्यूटीफुल' के यूज की आलोचना करने से लेकर 'लुकिंग' शब्द और सेंटेंस का ग्रामर लोगों से पूछा. उन्होंने इस सेंटेंस में व्याकरण संबंधी गलती को बतलाया. नीतू मैम ने अपनी ट्रेडमार्क स्टाइल में लोगों को समझाया कि आखिर इस सेंटेंस में क्या गलती है. हालांकि, वह एक हल्की-फुल्की चुटकी के साथ इसे खत्म किया और कहा, "आप सभी बस मीम का आनंद लेना चाहते हैं लेकिन उनके स्पीच के हिस्से को समझना नहीं चाहते!”

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.