इस देश में लोग अपने पूरे शरीर पर लिखते हैं राम राम

दुनिया में कई तरह की जनजातियां रहती हैं. कई जनजातियों के बारे में लोगों को जानकारी भी नहीं है. ये जनजातियां घने जंगलों में छिपकर रहते हैं. दुनिया की मॉडर्निटी से इनका कोई वास्ता नहीं होता. ये सबसे अलग अकेले रहते हैं. लेकिन कुछ जनजातियों ने समय के साथ अपनी लाइफस्टाइल को बदल लिया. उन्होंने समय के साथ अपने अंदर बदलाव लाया, जिसका नतीजा है कि उनकी लाइफ के बारे में दुनिया को पता चल पाया.

भारत में भी कई जनजाति के लोग रहते हैं. आज हम आपको सेंट्रल इंडिया में रहने वाले एक सीक्रेट ट्राइब के बारे में बताने जा रहे हैं. इस ट्राइब के लोगों ने अपनी लाइफ भगवान राम को डेडिकेट कर दी है. इनकी बॉडी पर राम नाम के टैटू भरे होते हैं. एक्स्प्लोरर और वीडियोग्राफर ड्रियू बिंस्की ने इस ट्राइब की लाइफ लोगों को करीब से दिखाने की कोशिश की. उन्होंने रामनामी समाज की तस्वीरें लेकर दुनिया को उनसे रूबरू करवाया

अब  हैं सिर्फ इतने रामनामी
इस ट्राइब में रामनामी अब काफी कम बचे हैं. इस ट्राइब में सिर्फ बीस से तीस ही बचे हैं, जो अपनी पूरी बॉडी पर राम नाम का टैटू बनवाए हुए हैं. ये लोग मोर के पंख का मुकुट पहनते हैं. ये दिन भर राम नाम जपते रहते हैं. बुजुर्ग रामनामियों का कहना है कि ट्राइब के जवान लोग अब टैटू बनवाने से कतराते हैं. सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवा ऐसा नहीं करते. ऐसे में उन्हें डर है कि उनके बाद ये प्रथा खत्म ही हो जाएगी. एक रामनामी ने बताया कि वो 90 साल की है. उसके पति ने मौत से पहले उसके बॉडी पर एक हजार से ज्यादा बार राम नाम लिखा था. लेकिन अब ऐसे काफी कम लोग ही बचे हैं.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.