यहां बेटियों को संबंध बनाने के लिए पिता करते मजबूर


एक पिता और एक बेटी का रिश्ता बेहद ही खास और पवित्र होता हैं . एक पिता अपनी बेटी की रक्षा अपनी जान से भी ज्यादा करता है . और उसकी इज्जत उसको जान से भी प्यारी होती हैं . लेकिन अगर मैं आपसे कहूं की एक जगह ऐसी हैं जहां एक पिता अपनी बेटी को संबध बनाने के लिए कहता हैं . तो शायद आप इसे झूठ समझेंगे . लेकिन ये सच है चलिए बताते हैं आपको पूरी कहानी . 

 


हमारे देश में शादी से पहले संबंध बनाना बहुत ही गलत माना जाता है. यहां तक की कई बार लिव इन रिलेशनशिप को लेकर के भी देश में काफी लोगों ने हल्ला किया. वैसे तो समय बढ़ने के साथ-साथ कई लोगों की सोच में बदलाव हो रहा है. आजकल लोग अपने बेटियों के फैसलों को तवज्जो देते हैं. वहीं, भारत में कई जगह ऐसी हैं, जहां पर बेटियों को मनपसंद साथी चुनना तो दूर उनका लड़कों से बात करना तक गंवारा नहीं समझा जाता है. अगर घर में पता चल जाए तो लड़की की तो जिंदगी की परेशानियां ही बढ़ जाती हैं लेकिन खबर कंबोडिया की है. यहां के कुन गांव में आज  पसंदीदा हमसफर को चुनने के लिए टीनएज लड़कियों को करीब 10 लड़कों से संबंध बनाने की इजाजत दी जाती है.यहां पर लड़कियां अलग-अलग तरीके के लड़कों के साथ रात गुजारती हैं. उनके साथ समय गुजारती हैं. इस दौरान संबंध भी बनाती हैं. हैरानी की बात तो यह है कि लड़कियां जिस जगह पर यह सब करती है, उस घर को बनाने का काम खुद उनके पिता करते हैं. जिन्हे लव हट कहते हैं .यहां पर पिता अपनी बेटियों के लिए एक 'लव हट' के नाम से झोपड़ी या फिर कमरा बना कर देते हैं. इन लव हट में लड़कियां अपने लड़के दोस्तों के साथ संबंध बनाकर रात गुजारती हैं. लव हट में लड़कियां केवल रात में ही रहती हैं. दोनों की जब तक इंगेजमेंट नहीं हो जाती, यह लोग दिन में साथ नहीं रह सकते हैं.कंबोडिया के कुन गांव में यह परंपरा सालों से चली आ रही है. इस दौरान लड़कियां करीब 8-10 अलग-अलग लड़कों को आमंत्रित करती हैं.यहां पर रहने वाले के केउंग जनजाति के लोगों के मुताबिक, इस तरह से वे अपने समाज और परिवार की महिलाओं को सशक्त करते हैं. यहां पर खुद पिता ही अपनी बेटियों के लिए दूसरे पुरुषों के साथ संबंध बनाने के लिए लव हट का निर्माण करता है. यहां के लोगों की मानें तो ऐसा करके लड़कियां अपने लिए परफेक्ट पति का चुनाव कर सकती हैं. यहां तक कि इस गांव की लड़कियों का भी मानना है कि शादी से पहले संबंध बनाकर बनाने से वह अपने लिए सही साथी का चुनाव कर पाती हैं.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.