चूहों ने उड़ा रखी है इस देश की नींद

दुनिया में एक ऐसा देश है, जहां सरकार चूहों से तंग है. जी हां, इस देश पर चूहों ने हमला कर दिया है. यहां चूहों की संख्या इतनी ज्यादा हो गई है कि वो हर तरफ माहमारी फैला रहे हैं. आइये बताते है विस्तार से ..
ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में एक वॉटर बॉडी में चूहों की लाश तैरती नजर आई. इस पानी को शहर में पीने के लिए सप्लाई किया जाता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि देश में चूहे अपनी संख्या इतनी ज्यादा बढ़ा चुके हैं कि स्थिति बदतर हो गई है. अगर समय रहते सरकार ने कड़े कदम नहीं उठाए तो मुसीबत काफी ज्यादा बढ़ सकती है. इस कारण अब देश के एक्सपर्ट्स ने चेतावनी भी जारी कर दी है.लोकल्स का कहना है कि उनके घर का राशन चूहे खा जा रहे हैं. उनकी कार एक रात में बर्बाद कर दे रहे हैं. हर तरह चूहों का अंबार नजर आ रहा है. कई जगहों पर एक साथ चूहों की कई लाशें नजर आ रही हैं. खासकर पानी में. चूंकि यही पानी शहर में पीने के लिए सप्लाई किया जाता है, एक्सपर्ट्स को डर है कि इससे महामारी फ़ैल सकती है. हालांकि, एक्सपर्ट्स ने चेतावनी जारी की है कि अभी तो समस्या की शुरुआत हुई है. ऑस्ट्रेलिया में हालत और खराब होने वाली है.
ऑस्ट्रेलिया के दक्षिणी और पूर्वी कृषि क्षेत्र चूहों के एप्रकोप की चपेट में हैं, जिसने फसलों को नष्ट कर दिया है और किसानों को परेशान कर दिया है. यह संक्रमण वर्षों के सूखे, विनाशकारी जंगल की आग और भारी बारिश की अवधि के बाद आता है जिसने पौधों की वृद्धि को बढ़ावा दिया, जिससे भूखे कृंतकों के लिए तेजी से प्रजनन के लिए आदर्श स्थिति पैदा हुई. अब खेत-खलिहान चूहों के झुंडों से भर गए हैं जिन्होंने खलिहानों और घरों की दीवारों में निवास बना लिया है.
No Previous Comments found.