ये है दुनिया के बेहद अजीब रिवाज

ये दुनिया बहुत बड़ी है . यहां अलग -अलग धर्म  और अलग अलग समुदाय के लोग रहते है . जिनके अपने अपने अराध्य होते है .इसके साथ ही इनके अलग- अलग रिवाज भी होते है . कुछ तो सामान्य होते है . साधारण होते है लेकिन कुछ बेहद अजीब . जो किसी के भी होश फाकता कर सकते है . आद हम आपको ऐसे ही रिवाज बताएंगे जिन्हे पढ़कर आपका सर चकरा जाएगा . 


1- शव के साथ डांस

मेडागास्कर में रहने वाली मालागासी जनजाति में एक फामादिहाना नाम की परंपरा है. इस रिजाव का पालन हर सात साल पर किया जाता है. इस रिवाज में जनजाति के लोग अपने पूर्वजों के शव को बाहर निकालते हैं और फिर उनको नए कपड़े में लपटते हैं. इसके बाद गाना गाते हैं और कब्र के चारों तरफ डांस करते हैं.मान्यता है कि ऐसा करने से उनके पूर्वज  सुखी और संपन्न रहने का आशीर्वाद देते हैं.

2- फुकेत वेजिटेरियन फेस्टिवल

थाईलैंड के फुकेट में हर साल वेजिटेरियन फेस्टिवल मनाया जाता है. इस दौरान हिंसक गतिविधियां देखी जाती हैं. इस फेस्टिवल से 9 दिन पहले से लोग मांस खाना बंद करते हैं, लेकिन इस फेस्टिवल में बेहद अजीबोगरीब परंपरा का पालन किया जाता है. यहां पर लोग अपने गाल और होठों को नुकीले चाकू या तलवार से चीरते हैं. लोगों का मानना है कि ऐसा करने से ईश्वर उनकी रक्षा करते हैं.

3-नमक मांगना अपराध

मिस्र में नमक मांगना जुर्म माना जाता है.  यहां पर आप किसी के घर मेहमान बनकर जाते हैं, तो भूलकर भी खाने में नमक नहीं मांगे. मिस्र में नमक मांगना मेजबान का अपमान माना जाता है.  

4-पीते हैं खून

दक्षिणी केन्या के उत्तरी तंजानिया में मसाई नाम की जनजाति रहती है .यहां पर लोग अलग-अलग शुभ अवसरों पर गाय का खून पीते हैं. बच्चे के जन्म और शादी में ऐसा करते हुए लोगों को देखा जा सकता है. पहले लोग गाय को तीर से घायल करते हैं और फिर चूसकर खून पीते है. खास ख्याल रखा जाता है कि इस दौरान गाय की मौत न होने पाए. 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.