मुर्दाघर में हुई शानदार शादी

शादी को लेकर हर किसी के सपने होते है.हर एक का सपना होता है कि वो अपनी शादी कुछ हटके करें. इसी के साथ आजकल लोग बेहद ही अलग अलग ढंग से शादी रचाते है . जो वाक्ई खूबसुरत है कुछ पानी , कुछ जंगल तो अब तो कुछ अंतरिक्ष में भी शादी रचा रहे है . लेकिन एक कपल है जिसकी शादी ने सभी को हैरान कर दिया . इस कपल ने शादी को ऐसे जगह किया जहां लोग आने से कतराने लगे .. क्यूंकि इस कपल ने शादी करी मुर्दाघर में . जी हां लगा न अजीब आइये बताते है .
आम तौर पर लोग पवित्र जगह पर शादी करते हैं और भगवान का आशीर्वाद लेते हैं लेकिन एक अमेरिकन कपल ने तो शादी को ड्रामा ही बना दिया. उसने ऐसी जगह को शादी के लिए चुना, जो अलग ही वजह से मशहूर है. कब्रों का तहखाना यहां इस कपल ने शादी की न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक कपल ने हैलोवीन के मौके पर एक-दूसरे का साथ निभाने की कस्में खाई हैं. उन्होंने इसके वीडियो और तस्वीरें साझा कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इसमें बताया गया है कि किस तरह कपल ने लाखों मुर्दों की हड्डियों और खोपड़ियों के बीच अपने ब्वॉयफ्रेंड जस्टिन से शादी की. कपल ने बताया कि डिनर के बाद वो अपने एक दोस्त, शादी के गवाह और एक पेशेवर टूर गाइड के साथ गुप्त रास्ते से इस भयानक तहखाने में उतरे थे.
हड्डियों-खोपड़ियों के बीच रस्में
कपल ने यहां मौजूद हड्डियों और खोपड़ियों के बीच शादी की और फिर फोटोशूट भी करवाया. पेरिस के ‘फ्रेंच कैटकॉम्ब्स’ में ये शादी हुई, जहां के बारे में कहा जाता है कि यहां 60 लाख मुर्दों की हड्डियां और खोपड़ियां रखी हुई हैं. ये तहखाना जमीन से 20 मीटर नीचे गहराई में बना हुआ है और यहां हड्डियों और खोपड़ियों को इस तरह से सजाया गया है कि दोनों तरफ दो-दो किलोमीटर लंबी दीवार बन गई है. ये जगह इतनी डरावनी है कि लोग यहां आना तक नहीं चाहते, ऐसे में यहां शादी करना अपने आपमें कमाल है.
No Previous Comments found.