केदारनाथ के खुले कपाट , आज से चार धाम यात्रा शुरु..

अक्षय तृतीया के मौके पर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट पूरे विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ  श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं.


शिव भक्तों का इंतजार खत्म हो गया हैं. केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए गये हैं. इसी के साथ आज से साल कि चारधाम यात्रा का आरंभ हो गया हैं.  मंदिर समितियों ने बताया है कि गंगोत्री  के कपाट दोपहर बाद 12 बजकर 20 मिनट पर खोल दिए गए हैं. जबकि बद्रीनाथ के कपाट 12 मई को सुबह 6 बजे खुलेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कई गणमान्य लोगों ने दर्शन किये. साथ ही हजारों श्रद्धालु कपाटोद्घाटन के साक्षी बने.  इस दौरान हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. 

फूलों से सजाया मंदिर...
इस खास मौके पर केदारनाथ धाम को 20 क्विंटन फूलों से सजाया गया हैं. कपाट खुलने के बाद मंदिर में दर्शन करने आए भक्तों पर हेलीकाप्टर से फूल बरसाए गए हैं. 


प्रधानमंत्री ने एक्स पर दी बधाई...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा -देवभूमि उत्तराखंड के पवित्र चार धाम यात्रा के शुभारंभ की बहुत-बहुत बधाई.  बाबा केदारनाथ धाम समेत चारों धामों की यह यात्रा श्रद्धालुओं के लिए एक ऐसी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक यात्रा है, जिससे उनकी आस्था और भक्ति को नई स्फूर्ति मिलती हैं.  इस यात्रा पर निकले सभी भक्तों और श्रद्धालुओं को मेरी ढेरों शुभकामनाएं.  जय बाबा भोलेनाथ

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.