श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा खजुरा ने हर्षोल्लास के साथ मनाया दीपकोत्सव

कैमूर : श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा खजुरा के तत्वाधान में मां कामाख्या मंदिर, मां काली मंदिर, साधु बाबा एवं महावीर मंदिर आदि अनेकों जगहों पर  501 दीपकोत्सव जलाकर हर्षोल्लास के साथ देव दीपावली मनाया गया। अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा खजुरा के द्वारा हर साल कि भांति इस साल भी दीपकोत्सव जलाकर हर्षोल्लास के साथ देव दीपावली मनाया गया।इस देव दीपावली के महा पावन पर्व में उपस्थित श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा खजुरा के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे। इसमें शाखा मंत्री प्रदीप कुमार सिंह, राघवेंद्र सिंह, गोवर्धन सिंह, जंगबहादुर सिंह, पुजारी मदन मिश्र, दूधनाथ मिश्र, अखिलेश सिंह, अमरेश सिंह, विवेक सिंह, अभिनव सिंह, अजीत सिंह, रवि शर्मा, विकाश कुमार,प्रदीप चौधरी, सूरज पासवान, उदय प्रताप सिंह,रंगबहादुर सिंह, पंकज सिंह, रिंकू सिंह,अंकित शर्मा,विजय पासवान, प्रेम पासवान, शिवम् शर्मा नंदकुमार साह महेंद्र कहार आदि।

रिपोर्टर : रामप्रवेश तिवारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.