इस तरह करें तुलसी पूजा , घर में रहेगी शांति

हिंदु धर्म में तुलसी पूजन की एक विशेष महत्वता है , हिंदु धर्म तुलसी को देवी के रूप में पूजा जाता है , हर व्यक्ति अपने घर में तुलसी का पौधा जरूर लगाता है कहते है घर में तुलसी का पौधा होने से सुख समृद्धि आती है . तुलसी को दिन और संध्या के समय दीपक दिखाना चाहिए जल चढ़ाना चाहिए साथ ही भोग लगाना चाहिए . लेकिन बहुत से लोगों के मन में ये सवाल होता है कि आखिर तुलसी के पौधे को क्या भोग लगाना चाहिए तो चलिए बताते है आपकों .
दध- तुलसी माता की पूजा के बाद उन्हें दूध का भोग लगाना चाहिए. तुलसी का पौधा धन की देवी लक्ष्मी का स्वरूप मानी जाती है और देवी लक्ष्मी को दूध बेहद प्रिय होता है. भोग के लिए कच्चे दूध का उपयोग करना उचित माना जाता है .
मीठा-तुलसी माता को पूजा में शुद्ध घी में तैयार मिठाई का भोग लगाना अच्छा माना जाता है . ये भी माना जाता है कि मिठाई का भोग लगाने से तुलसी माता प्रसन्न होती है और जीवन में सुख समृद्धि का मिठास प्रदान करती हैं.
बेर - भगवान शिव की तरह माता तुलसी को भी फल बेहद प्रिय हैं. खासकर बेर जैसे फल के भोग से तुलसी माता अत्यंत प्रसन्न होती है. मान्यता है कि बेर का भोग लगाने से जीवन के कई परेशानियों से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं.
आंवला और बादाम - सेहत के लिए अत्यंत गुणकारी फल आंवला माता तुलसी को अत्यंत प्रिय है. भोग में आंवला चढ़ाकर आप माता तुलसी को प्रसन्न कर सकते हैं, ऐसी मान्यता है. मान्यता है कि नारियल और बादाम के भोग से भी माता तुलसी प्रसन्न हो जाती हैं और बिगड़े काम बना देती हैं.
श्रृंगार की वस्तुएं - माता तुलसी की पूजा में श्रृंगार की वस्तुएं जैसे चूड़ी, बिंदी, सिंदूर, चुनरी चढ़ानी चाहिए. श्रृंगार की वस्तुएं माता तुलसी को अत्यंत प्रिय हैं, ऐसी मान्यता है.
No Previous Comments found.