कजरी तीज के दिन महिलाएं भूलकर भी न करें ये काम , नही लग जाएगा दोष

इस बार कजरी तीज का पर्व 22 अगस्त 2024 को हैं. इस पर्व को सुहागिन महिलाए मनाती हैं. इस महिलाए व्रत रहेती हैं पूजा अर्चना करती हैं. ऐसे में इस व्रत को करते समय महिलाओं को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए, नहीं तो इसके परिणाम बुरे हो सकते हैं, आइए जानते हैं...

कजरी तीज व्रत में सुहागिनों को भूलकर भी सफेद, काले या नीले रंग के वस्त्र नहीं पहनना चाहिए, इससे व्रत का फल नहीं मिलता. नकारात्मक ऊर्जा हावी होती.

Portrait of a beautiful female model in ethnic Indian bridal costume with heavy jewellery and traditional makeup. Bengali woman in wedding sari.

ऐसा कहा जाता हैं की इस पति पत्नी विवाद न करें. घर में लड़ाई झगड़ा होने से पूजा फलित नही होती हैं. 

Indian mature couple worried about bills and having money problems.

बता दें की कजरी तीज के दिन चावल, रोटी, दाल, लहसुन प्याज, नमक से युक्त भोजन ग्रहण नहीं करना चाहिए. इस दिन घर में मांसाहार बनाना भी नहीं चाहिए. इससे दोष लगता है. परिवार पर मानसिक और आर्थिक संकट मंडराने लगते हैं. इस दिन कोई भी घर के द्वार पर आए तो उसे खली हाथ न भेजे. अपनी क्षमता के अनुसार दान दे.

सपने में दान देना का क्या मतलब होता है?

इस दिन आप व्रत रख कर शिव-शक्ति की पूजा करती हैं, ऐसे में चुगली, निंदा और बुराई नहीं करना चाहिए. इससे व्रत खंडित हो जाता है. साथ ही जीवन में तमाम तरह की परेशानियां आने लगती हैं.

Shiv parvati love quotes in english — Unique | by Timbadiainsights | Medium

कजरी तीज के दिन नाखुन, बाल न कटवाए और न ही कोई अशुभ कार्य करें.

Code : SHIV - 16 - SHIV PARVATI

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.