कल्कि के पोस्टर ने मचा दिया बवाल


प्रभास की अपकमिंग फिल्म एक बार फिर सवालों के घेरें में आने लगी है , दरसल प्रभास जल्द ही कल्कि 2898 में देखें जाएंगे और यहां वो अपने लुक को लेकर चर्चा बटोरने लगें है , बता दें इससे पहले प्रभास ने आदिपुरूष धार्मिक फिल्म को किया था , यहां वो काफी ट्रोल हुए थें , और अब एक बार फिर वो फिल्म कल्कि को लेकर सुर्खियां बटोर रहें है 

एक्टर प्रभास जल्द ही फिल्म कल्कि में देखने को मिलेंगे , बता दें फिल्म का ट्रेलर 10 जून को आउट होगा लेकिन फिल्म में किरदारों का लुक सामने आ चुका है , वहीं इस फिल्म में और भी कई बड़े सितारों को देखा जाएगा , जिनमें से एक है बॉलीवुड सुपरस्टार द बिग बी , वहीं फिल्म में प्रभास के लुक से ज्यादा लोग बिग बी के लुक की तारीफ कर रहें है , दरसल आपकों बता दें कि फिल्म का एक पोस्टर रिलीज हुआ यहां द बिग बी के लुक के लोग कायल हो गए है , दि बिग बी के फैंस ने कमेंट्स की बौछार उनकी पोस्ट पर कर दी है , लोगों का कहना है जब पोस्टर इतना दमदार है तो फिल्म और भी दमदार होगी , बता दें फिल्म में कमल हसन और दीपिका पादुकोण को भी देखा जाएगा फिल्म 27 जून को रिलीज होगी , बता दें इस फिल्म में बिग बी अश्वत्थामा का किरदार निभा रहें है 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.