पखांजूर से बड़ी कार्रवाई SBI की इन्फोर्समेंट टीम ने डिफॉल्टर्स पर कसी लगाम
कांकेर - लंबे समय से बकाया लोन नहीं चुकाने वालों के खिलाफ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने सख्त कदम उठाया है। रायपुर से पहुँची बैंक की इन्फोर्समेंट एवं रिकवरी टीम ने पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में पखांजूर थाना क्षेत्र के कई लोगों की दुकानें और मकान सील कर दिए। जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई उच्च अधिकारियों के निर्देश पर की गई। बैंक ने संबंधित खाताधारकों को बार-बार नोटिस और समझाइश दी थी, लेकिन भुगतान न करने पर कानूनी प्रक्रिया के तहत यह कदम उठाया गया। बैंक अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि लोन लेना आसान है, लेकिन उसे चुकाना हर ग्राहक की जिम्मेदारी है। कई वर्षों से भुगतान टाल रहे डिफॉल्टर्स को अब किसी भी तरह की राहत नहीं मिलेगी और बैंक सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रखेगा। इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बाकी खाताधारकों को भी चेतावनी मिल गई है कि यदि समय पर भुगतान नहीं किया गया तो उनके खिलाफ भी इसी तरह की सख्त कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्टर - दीपेन मंडल

No Previous Comments found.