बांदे पंचायत व बाजार कमेटी ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

कांकेर - परलकोट क्षेत्र के ग्राम पंचायत बांदे में, बांदे बाजार कमेटी के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने बाजार क्षेत्र में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि बांदे बाजार के मेन रोड पर शासकीय नाली के बाहर अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे राहगीरों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि बाजार की सीसी रोड गलियां पहले ही संकरी हैं, ऊपर से कई जगह तिरपाल और पाइप लगाकर अवैध कब्जा कर लिया गया है। हाट बाजार के दिनों में भीड़ बढ़ने से स्थिति और ज्यादा विकट हो जाती है। वहीं कुछ स्थानों पर नाली और सड़क से बाहर निकालकर अवैध बिल्डिंग भी खड़ी की जा रही है। ग्रामीणों ने इन सब पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन सौंपने वालों में बांदे पंचायत के सरपंच जयन्द पवार, जिला पंचायत सदस्य सुनीता मंडल, उप सरपंच परिमल हालदार, जनपद सदस्य नीलिमा मंडल, बाजार कमेटी अध्यक्ष नारायण शाह, उपाध्यक्ष गोपाल कुंडू व उत्तम बनिक, संजय सिंह, शमल व्यापारी, शुप्रकाश मालिक, वार्ड पंच, रिया साहू, सुलता शाह, सत्यनारायण बंनिक, शंकर देवनाथ, शंकर दास, मिहिर मंडल, गौतम कुंडू, प्रदीप सेन, प्रदीप करमाकर, संजीत राय, मनोज राय, प्रकाश मंडल, सुरेंद्र साहू, शिशिर मालाकार, प्रदीप धार, रंजीत दे, भुवन राय, महादेव सेन, राजू शरणाकर समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
रिपोर्टर - दीपेन मंडल
No Previous Comments found.