पखांजूर मे कृषि विस्तार अधिकारियों की चेतावनी – 15 सितम्बर तक मांगे पूरी न हुईं तो सामूहिक अवकाश

पखांजूर : छत्तीसगढ़ में कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ ने सरकार को सख्त चेतावनी दी है। संघ ने अपनी लंबित मांगों को लेकर कृषि मंत्री को पत्र भेजते हुए कहा है कि यदि 15 सितम्बर 2025 तक उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो प्रदेशभर के कृषि विस्तार अधिकारी अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे।

संघ का आरोप है कि बार-बार ज्ञापन और चर्चाओं के बावजूद कृषि विभाग ने उनकी मांगों पर कोई सकारात्मक पहल नहीं की है। ऐसे में मजबूरन उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।

कृषि विस्तार अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यदि वे अवकाश पर जाते हैं, तो इसका सीधा असर किसानों को मिलने वाली कृषि सेवाओं पर पड़ेगा। बीज, खाद, तकनीकी मार्गदर्शन और अन्य योजनाओं की प्रक्रिया बाधित होगी। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

रिपोर्टर : दीपेन मंडल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.