शौर्य दिवस पर शहीद रमेश कुर्रे को नमन, पखांजूर में मूर्ति का अनावरण।

पखांजूर : शौर्य दिवस के अवसर पर पखांजूर ने अपने वीर सपूत शहीद आरक्षक रमेश कुर्रे को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर नगर में उनकी मूर्ति का अनावरण किया गया। शहीद रमेश कुर्रे का जन्म 3 मई 1998 को पखांजूर के नवगांव में हुआ था। पिता उमेश कुर्रे और माता झुन्नीबाई कुर्रे के पुत्र रमेश ने प्रारंभिक शिक्षा शासकीय प्राथमिक विद्यालय से तथा उच्च शिक्षा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पखांजूर से प्राप्त की। तत्पश्चात उनका चयन पुलिस विभाग में आरक्षक पद पर हुआ। 03 मार्च 2024 को जिला कांकेर में नक्सली घटना के दौरान उन्होंने देश की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। उनकी शहादत को स्मरण करते हुए प्रतिवर्ष 3 मार्च को शौर्य दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक विक्रम देव उसेंडी, नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण शाह, पूर्व अध्यक्ष मोनिका शाह, कांकेर एसपी के. एलिसेला, एएसपी, एसडीओपी, टीआई सहित पुलिस विभाग एवं डीआरजी टीम के अधिकारी-कर्मचारी, भाजपा कार्यकर्ता और शहीद के परिजन उपस्थित रहे। शहीद रमेश कुर्रे की वीरता और बलिदान को क्षेत्रवासी सदैव याद करेंगे। देश उनके जैसे सपूतों पर गर्व करता है।

रिपोर्टर - दीपेन मंडल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.