गांधी जयंती पर पखांजूर पुलिस की कार्रवाई, 11 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त

पखांजूर : गांधी जयंती जैसे राष्ट्रीय पर्व पर भी शराब माफिया सक्रिय रहे। पखांजूर पुलिस ने छापेमारी कर किराए के मकान से 11 पेटी में रखी 528 पौवा अंग्रेजी शराब जब्त की, जिसकी कीमत करीब 63 हजार रुपये है। आरोपी मिन्दु सरकार उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया।
जब्त शराब पर “FOR SALE IN MADHYA PRADESH ONLY” अंकित था, जिसे छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी थी। आरोपी पहले भी आहता दुकान संचालन में गड़बड़ियों के लिए चर्चित रहा है। कार्रवाई एसडीओपी रवि कुजूर और थाना प्रभारी लक्ष्मण केवंट के नेतृत्व में की गई।
रिपोर्टर : दीपेन मंडल
No Previous Comments found.