कांकेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — नशीली दवाइयों की अवैध बिक्री में संलिप्त दो आरोपी गिरफ्तार।

कांकेर : कांकेर पुलिस ने नशीली दवाइयों के अवैध कारोबार में लिप्त दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम रोहित मण्डल (भानबेड़ा, थाना भानुप्रतापपुर) और मोहम्मद अफताब कल्लोड़ी उर्फ अल्ताफ खिलौड़ी (संजयनगर, कांकेर) बताए गए हैं। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी उड़ीसा, रांची (झारखंड) और धमतरी से प्रतिबंधित नशीली दवाइयाँ जैसे Nitrosun 10, Anyrex Plus, Corex T आदि खरीदकर कांकेर शहर में बिक्री किया करते थे। आरोपियों से मोटरसाइकिल, स्कूटी, मोबाइल, बैंक डिटेल्स एवं नशीली दवाइयाँ जब्त की गई हैं। मामले में धारा 21, 22 एवं 29 NDPS Act के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे, जिनको टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आई.के. एलिसेला (भा.पु.से.) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भानुप्रतापपुर श्री आकाश श्रीश्रीमाल (भा.पु.से.) और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री दिनेश कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर व उनकी टीम द्वारा की गई। पुलिस का कहना है कि नशे के अवैध कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
रिपोर्टर : दीपेन मंडल
No Previous Comments found.