प्रधानमंत्री ने दी खुशियों की चाबी, 3.51 लाख हितग्राहियों को मिला अपना घर

कांकेर - छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस एवं रजत जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेशभर के 3 लाख 51 हजार हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आवास की चाबियां सौंपी। इनमें कांकेर जिले के 6801 हितग्राही भी शामिल हैं। इसी क्रम में जनपद पंचायत चारामा के अंतर्गत ग्राम पंचायत जैसाकर्रा में 1 नवंबर को सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेश मंडावी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही सहदेव, हिरामन, दुलारी और बिरन के नवनिर्मित घरों में पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर गृह प्रवेश कराया गया। अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने फीता काटकर प्रतीक स्वरूप हितग्राहियों को चाबियां सौंपीं। कलेक्टर क्षीरसागर ने गृह प्रवेश की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से ग्रामीणों का “पक्का घर का सपना” साकार हो रहा है। शासन की यह योजना प्रत्येक पात्र परिवार को सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर प्रदान कर रही है। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने अपनी समस्याएं भी कलेक्टर के समक्ष रखीं, जिस पर उन्होंने नियमानुसार कार्रवाई का भरोसा दिलाया। जिला पंचायत के सीईओ हरेश मंडावी ने बताया कि चारामा विकासखंड अंतर्गत वर्ष 2024-25 में 123 आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 80 आवास पूर्ण हो चुके हैं जबकि शेष आवास निर्माणाधीन हैं। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच रविलाल नायक, उपसरपंच महेन्द्र नायक, जनपद सदस्य नीलू बेगम, तहसीलदार कृष्ण कुमार पाटले, जनपद पंचायत चारामा के सीईओ गोपाल सिंह कंवर, एसडीओ (आरईएस) खिलेश कुमार साह, पंचगण, ग्राम पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

रिपोर्टर  – दीपेन मंडल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.