पखांजूर में विधानसभा स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का भव्य समापन।
कांकेर - नगर पंचायत पखांजूर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में विधानसभा स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतागढ़ विधायक विक्रमदेव उसेंडी रहे। इस अवसर पर उन्होंने विधानसभा स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अंतागढ़ एवं कोयलीबेड़ा विकासखंड की विभिन्न टीमों ने सहभागिता की। खिलाड़ियों ने एकल एवं सामूहिक दोनों प्रकार के खेलों में उत्साह, अनुशासन और खेल भावना के साथ शानदार प्रदर्शन किया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी आगामी 24 एवं 25 दिसंबर को कांकेर में आयोजित होने वाली संसदीय स्तरीय खेल प्रतियोगिता में अंतागढ़ विधानसभा का प्रतिनिधित्व करेंगे। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक विक्रमदेव उसेंडी ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में छिपी खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। इस प्रकार के आयोजनों से उन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है, जिन्हें अब तक उचित मंच नहीं मिल पा रहा था। उन्होंने चयनित खिलाड़ियों को संसदीय स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विधानसभा का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष महेश जैन, जिला पंचायत सदस्य दीपांकर राय,नगर पंचायत उपाध्यक्ष शंकर सरकार, राजा देवनानी,अमित बोस,मिशन गार्डन स्वप्न तरफदार, श्याम तिवारी, निमाई हालदार सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में कोयलीबेड़ा जनपद सीईओ उदय प्रकाश नाग,बीईओ केके शील,बीआरसी विप्लव बनर्जी,भोला प्रसाद ठाकुर,कृष्णेंदु आईबी,प्रकाश चौधरी,शंभु साहा,रामभुवन वर्मा सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।
रिपोर्टर - दीपेन मंडल

No Previous Comments found.