भाजपा मंडल बांदे में दो वरिष्ठ नेताओं के बीच विवाद,मामला थाने तक पहुंचा
कांकेर - भाजपा मंडल बांदे में दो वरिष्ठ भाजपा नेताओं के बीच हुआ विवाद अब पुलिस थाने तक पहुंच गया है। भाजपा मंडल उपाध्यक्ष असित सरकार ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बांदे थाना पहुंचकर पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं जिला प्रतिनिधि रतन हालदार के खिलाफ लिखित शिकायत सौंपते हुए रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह विवाद पखांजूर स्थित सद्भावना भवन के सामने उस समय हुआ, जब एसआईआर को लेकर विधानसभा स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता मौजूद थे। आरोप है कि इसी दौरान सार्वजनिक स्थान पर रतन हालदार द्वारा असित सरकार के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की गई। असित सरकार का कहना है कि इस घटनाक्रम से उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंची है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं, जिससे उनकी सामाजिक छवि धूमिल हुई। उन्होंने बताया कि हाल ही में उनकी माता का निधन हुआ है और इस दुखद परिस्थिति के बावजूद रतन हालदार द्वारा उनके प्रति आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया, जिससे वे मानसिक रूप से आहत हुए हैं। मामले को लेकर असित सरकार अपने समर्थकों के साथ बांदे थाना पहुंचे और आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में बांदे थाना प्रभारी मनीष नेताम ने बताया कि शिकायत आवेदन प्राप्त हो गया है, जिसे उच्च अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। आगे की कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार की जाएगी।
संवाददाता : दीपेन मंडल

No Previous Comments found.